Advertisement
28 May 2025

गौरव गोगोई की पत्नी पर सीएम हिमंत का बड़ा हमला, पाक एजेंसी के लिए ये काम करने का आरोप

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की ब्रिटिश नागरिक पत्नी पाकिस्तानी जलवायु लॉबी की ओर से विभिन्न खुफिया दस्तावेज एकत्र कर रही थीं।

शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि असम सरकार के पास गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंधों के आरोपों को पुष्ट करने के लिए दस्तावेजी सबूत हैं और वह 10 सितंबर तक सब कुछ सार्वजनिक कर देंगे।

हालांकि, पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ अपने कथित संबंधों के दावों को खारिज करते हुए असम कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख गौरव गोगोई ने कहा कि वह 12 साल पहले सिर्फ एक बार पाकिस्तान गए थे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मुद्दे को एक ‘‘सी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म’’ की तरह उठा रही है जो ‘‘बुरी तरह फ्लॉप’’ होने वाली है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गौरव की पत्नी ने आईबी के दस्तावेजों की निगरानी की और उन्हें उद्धृत किया। इसका मतलब है कि आईबी (खुफिया ब्यूरो) में उनका कोई व्यक्ति जरूर है। यह बहुत गंभीर आरोप है। मेरे पास यह साबित करने के लिए दस्तावेज हैं कि उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न विभिन्न खुफिया रिपोर्ट एकत्र करने में शामिल थीं।’’

शर्मा ने कहा कि वह जलवायु लॉबी के लिए काम करती हैं और पाकिस्तान के साथ उनके घनिष्ठ संबंध थे।

Advertisement

गोगोई के बारे में बात करते हुए शर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘वह एक पाकिस्तानी एजेंट हैं। उनका पूरा रिश्ता पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ था... उन्होंने 2017-18 तक यह संबंध बनाए रखा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Himanta Biswa Sarma, Gaurav Gogoi, Elizabeth Colburn, Pakistani climate lobby, intelligence documents, IB leak, espionage allegations, political controversy, Assam politics, Congress vs BJP.
OUTLOOK 28 May, 2025
Advertisement