Advertisement
26 April 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम योगी की कड़ी प्रतिक्रिया: आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रौद्र रूप सामने आया है। इस आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई थी, इनमें एक यूपी के शुभम द्विवेदी भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलकर सांत्वना दी। सीएम योगी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकल्प दोहराया। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय करार देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आतंकियों ने मां-बहनों के सामने उनके सिंदूर उजाड़ दिया। यह भारत के अंदर कतई स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।

योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने लिखा, "जिन लोगों ने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।" उन्होंने यह भी कहा कि नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ा भी नहीं जाता।

Advertisement

पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, कईयों के घर को उजाड़ दिया। सीएम योगी ने इसे सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं को उनके कृत्यों की सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pahlgaam Attack, Yogi Adityanath, Terrorism, Jammu Kashmir, Zero Tolerance, Tourist Attack, Uttar Pradesh, National Security
OUTLOOK 26 April, 2025
Advertisement