19 July 2020
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 38,902 मामले, 543 मौतें
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब भारत में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के सर्वाधिक 38,902 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 38,902 मामले सामने आए, 543 मौतें हुईं। देश में अब कोविड19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,77,618 है जिसमें 3,73,379सक्रिय मामले, 6,77,423ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 26,816 मौतें शामिल हैं।
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कल(18 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए 1,37,91,869 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 3,58,127 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।