Advertisement
31 August 2024

डॉक्टर हत्या: प्रदर्शन स्थल पर मोटरसाइकिल सवार घुसा, कोलकाता का मुख्य मार्ग 5 घंटे तक रहा बंद!

कोलकाता के उत्तरी हिस्से में एक मुख्य मार्ग शनिवार को करीब पांच घंटे तक तब अवरुद्ध रहा जब मोटरसाइकिल पर आया एक व्यक्ति रात को कथित तौर पर उस इलाके में घुस गया जहां चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने वहां अवरोधक लगाए हुए थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.

मोटरसाइकिल पर पुलिस का स्टिकर लगा था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रबींद्र भारती विश्वविद्यालय के समीप सिंथी क्रॉसिंग पर बी टी रोड पर अवरोधक सुबह करीब साढ़े आठ बजे हटाए गए.

प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर आए व्यक्ति पर कार्रवाई किए बिना उसे जाने दिया. इसके बाद उन्होंने दोषी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क अवरुद्ध कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के हटने के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Doctor rape and murder, Kolkata doctor rape, Doctor protest, Kolkata main road closed
OUTLOOK 31 August, 2024
Advertisement