Advertisement
25 April 2017

डीयू-एएमयू की वेबसाइट हैक, पाक हैकर्स ने कश्मीर की हिंसा का किया जिक्र

google

आगे यह भी लिखा कि क्या तुम्हें पता है कि उन्होंने कितनी लड़कियों का रेप किया है? क्या तुम जानते हो वो अब ऐसा ही कर रहे हैं? अगर तुम्हारे भाई, बहन, पिता या फिर मां को मार दिया जाएगा तो तुम्हें कैसा लगेगा?’ इसके अलावा लिखा गया है कि कश्मीर आने वाले वक्त में पाकिस्तान हो जाएगा। इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

हैकर्स खुद को पीएचसी  ग्रुप का बता रहे हैं। इसकी फुल फॉर्म पाकिस्तान हॉक्सोर्स क्रू बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह  वही ग्रुप है जिसने पिछले साल भारत की 7100 वेबसाइट को हैक करने का दावा किया था। हालांकि वेबसाइट कुछ देर के लिए ही हैक रही है और बाद में यह ठीक से काम करने लगी। 

ग्रुप ने अन्‍य 10 शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट को भी हैक करने का दावा किया है। हैकर्स ने आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट को भी हैक कर लिया है।  

Advertisement

पिछली बार भी जब इन्होंने हैकिंग का दावा किया था उसके घंटे भर बाद सभी वेबसाइट्स को रिस्टोर कर लिया गया था।

हैकर्स ने लिखा है कि कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा। पूरा संदेश काली स्क्रीन पर लिखा गया है। यह ग्रुप 2016 में ऐसे काम को अंजाम दे चुका है। तब सात हजार भारतीय वेबसाइट हैक करने का दावा किया गया था। उस वक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी तरफ ध्यान आकर्षित किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वेबसाइट हैकर्स, डीयू, एएमयू, पाक, भारत, india, Pakistan, website
OUTLOOK 25 April, 2017
Advertisement