महाराष्ट्र संकट के बीच ईडी का एक्शन, भूमि घोटाला मामले में संजय राउत तलब
महाराष्ट्र में सियासी उठापठक अभी रुका ही नहीं है कि प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को भूमि घोटाले मामले में तलब किया है। माना जा रहा है कि इससे महाराष्ट्र की राजनीति और गरमा सकती है।
बता दें कि महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच प्रवीण राउत और पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को मंगलवार को तलब किया है। राउत को 28 जून को एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
ई
ईडी ने राउत को पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में कल के लिए समन दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल अप्रैल में राउत की संपत्ति कुर्क की थी, जिससे महा विकास अघाड़ी प्रशासन बौखला गया था।
मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल में 1,040 करोड़ रुपये के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) धोखाधड़ी की जांच में शिवसेना के संकटमोचक और मुख्य प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।