Advertisement
05 June 2025

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, ये धुरंधर आएंगे नजर

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को लीड्स में भारत में खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे पांच टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच के लिए बृहस्पतिवार को इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।

अब तक 57 टेस्ट में 181 विकेट लेने के अलावा 1970 रन बनाने वाले 36 साल के वोक्स ने 2018 में हुई श्रृंखला के दौरान लार्ड्स टेस्ट में भारत पर इंग्लैंड की बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वोक्स ने उस मैच में नाबाद 137 रन बनाने के अलावा चार विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने पारी और 159 रन से जीत दर्ज की।

वोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोश टंग को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट से पूर्व जरूरी तैयारी करने को कहा है। इसलिए ये दोनों खिलाड़ी नॉर्थम्पटन में शुक्रवार से भारत ए के खिलाफ शुरू हो रहे इंग्लैंड लॉयन्स के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में खेलेंगे।

जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने के बाद जेमी ओवरटन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें हालांकि बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट लगी थी।

Advertisement

ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले 31 साल के ओवरटन की चोट की इंग्लैंड की चिकित्सा टीम रोजाना आकलन और समीक्षा करेगी।

इग्लैंड की टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी। टीम में शोएब बशीर के रूप में एकमात्र स्पिनर शामिल है जिन्होंने इन गर्मियों में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में टीम की जीत के दौरान नौ विकेट चटकाए थे।

मौजूदा आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल और जिंबाब्वे के खिलाफ पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज सैम कुक को भी टीम में जगह मिली है।

ईसीबी ने कहा, ‘‘डरहम के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स और वारविकशर के जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘सरे के गस एटकिंसन हाल ही में ट्रेंटब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के दौरान दाहिने पैर की मांसपेशियों में लीग चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’’

भारत अपना इंग्लैंड दौरा 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से शुरू करेगा जबकि दूसरा टेस्ट दो से छह जुलाई तक एजबेस्टन में होगा।

तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में और पांचवां तथा अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से चार अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा।

बदलाव के दौर से गुजर रहे भारत की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे क्योंकि टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेल रही है जिन्होंने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था।

तैयारी की कमी के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया।

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग और क्रिस वोक्स।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India england test series, Shubhman Gill, Gautam Gambhir, India England tour, Chris Woakes, Test series, Leeds, England squad, Ben Stokes, Jamie Overton
OUTLOOK 05 June, 2025
Advertisement