Advertisement
24 January 2025

महाराष्ट्र में आयुध फैक्टरी में विस्फोट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह महाराष्ट्र के भंडारा में एक आयुध फैक्टरी में हुए विस्फोट की घटना से ‘‘बहुत दुखी’’ हैं, जिसमें आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है।

सिंह ने कहा कि विस्फोट स्थल पर बचाव दल तैनात हैं और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध फैक्टरी में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर बचाव दल मौजूद है। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।’’

महाराष्ट्र से सूचना है कि विस्फोट में आठ लोग मारे गए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने अब तक आधिकारिक तौर पर विस्फोट का ब्योरा नहीं दिया है।

पुलिस और जिले के अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे जवाहर नगर इलाके में आयुध फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Explosion in ordnance factory, Maharashtra ordnance factory, ordnance factory explosion death, Rajnath Singh
OUTLOOK 24 January, 2025
Advertisement