पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने पूछा अदनान सामी का क्या होगा? भारतीय सिंगर ने कहा- "कोई इस अनपढ़ को बताए"
मशहूर गायक अदनान सामी ने शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन को करारा जवाब दिया। फवाद हुसैन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अदनान सामी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाया था। फवाद हुसैन ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर व्यंग्य किया, जिसमें पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को न रखने की बात कही गई थी।
फवाद हुसैन ने एक्स पर सवाल करते हुए पूछा, “तो फिर अदनान सामी का क्या होगा?" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदनान सामी ने तगड़ा पलटवार किया और लिखा, “कोई इस अनपढ़ मूर्ख को बताए।”
एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने अदनान सामी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ। फवाद भाई को छोड़ो, आपको अभी बहुत सारी जानकारी इकट्ठा करनी है।” इस पर अदनान सामी ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “हाँ... अभी निकट भविष्य में वो धमाकेदार जानकारी उड़ती हुई आएगी!! आपको 'लिफ्ट' करा देगी!! इंजॉय करो।”
गौरतलब है कि अदनान सामी ने 2016 में आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिकता प्राप्त की थी और तब से वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रहे हैं। एक पुराने इंटरव्यू में बीबीसी से बातचीत करते हुए अदनान ने बताया था कि उन्हें पाकिस्तान में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डर महसूस होता था। पाकिस्तानी सरकार से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था और अंततः 2016 में उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई।
अदनान सामी का करियर कई दशकों में फैला हुआ है। उनका पहला सिंगल "Run for His Life" 1986 में मिडिल ईस्ट के म्यूजिक चार्ट्स में नंबर 1 पर पहुंचा था। इसके बाद उन्होंने आशा भोसले जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और "कभी तो नजर मिलाओ", "तेरा चेहरा" जैसे हिट एल्बम्स रिलीज़ किए।
उनके प्रसिद्ध गानों में तेरा चेहरा, लिफ्ट करा दे, तेरे बिना, तेरी याद, माहिया, बारिश, पल दो पल और नैन से नैनों को मिला जैसे गीत शामिल हैं।