Advertisement
10 January 2024

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पत्रकारों से आग्रह, खबरों को सनसनीखेज बनाने से बचें

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्रकारों से अधिक ‘टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट’ (टीआरपी) के वास्ते समाचारों को सनसनीखेज नहीं बनाने का बुधवार को आग्रह किया और कहा कि ऐसी प्रवृत्तियां पत्रकारिता के मानकों के लिए नुकसानदायक साबित हुई हैं। कोविंद ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के 55वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मीडिया के सामने मौजूद फर्जी समाचार, पेड न्यूज, गलत सूचना और ‘डीपफेक’ जैसी चुनौतियों का भी जिक्र किया।

तस्वीर या वीडियो में किसी व्यक्ति के चेहरे या शरीर को डिजिटल रूप से बदलने को ‘डीपफेक’ कहते हैं। मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से बने इन वीडियो के जरिये किसी को भी आसानी से धोखा दिया जा सकता है। कोविंद ने कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी कोने में बैठा कोई भी शरारती तत्व सोशल मीडिया में फर्जी खबरें फैला सकता है। जब तक हमें यह पता चलता है कि कुछ जानकारी गलत है और दुर्भावना से फैलाई गई है, तब तक समाज को इससे नुकसान हो चुका होता है।’’

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना पत्रकारों का कर्तव्य है कि नागरिकों को सही समाचार और जानकारी मिले। उन्होंने कहा, ‘‘आप पत्रकारिता की दुनिया में उस समय कदम रख रहे हैं जब तकनीक में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रत्येक बदलाव अनेक सम्भावनाएं और चुनौतियां लेकर आता है। हमें नई तकनीक के दुरुपयोग से बचना होगा।’’ पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अधिक टीआरपी के लिए मीडिया द्वारा खबरों को सनसनीखेज बनाना एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी प्रवृत्तियां पत्रकारिता के मानकों के लिए हानिकारक साबित हो रही हैं। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप ऐसी प्रवृत्तियों से दूर रहें और पत्रकारिता के मानकों को बनाये रखें।’’

टीआरपी एक ऐसा उपकरण है जिसके जरिये यह पता लगाया जाता है कि कौन सा कार्यक्रम या टीवी चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। दीक्षांत समारोह के दौरान दिल्ली और इसके ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू केंद्रों से 2021-22 और 2022-23 बैच के आईआईएमसी छात्रों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में आईआईएमसी के अध्यक्ष आर.जगन्नाथन, महानिदेशक अनुपमा भटनागर और संस्थान के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ramnath Kovind, Ramnath Movie to journalist, Former president Ramnath Kovind, IIMC, Media role in democracy
OUTLOOK 10 January, 2024
Advertisement