भगौड़े माल्या का भारतीय बैंकों पर आरोप, बकाया के मुकाबले दोगुने की हुई वसूली
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने दावा किया है कि भारतीय बैंकों के पास उनकी 14,131.6 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां है जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बकाया कर्ज से दोगुना से भी अधिक है।
मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, माल्या के मामले में कुर्क की गई 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्तियां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के हवाले कर दी गई हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रयासों के परिणामस्वरूप विभिन्न भगोड़े आर्थिक अपराधियों और अन्य आरोपियों के प्रत्यर्पण में विदेश में सक्षम न्यायालय के समक्ष सफल प्रतिनिधित्व हुआ है।
इसमें कहा गया, ‘‘इस संबंध में, यह उल्लेख करना उचित है कि ब्रिटेन की अदालत ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों और भारतीय दूतावास के साथ समन्वय के साथ प्रवर्तन निदेशालय के प्रभावी प्रतिनिधित्व के बाद कुछ बड़े आरोपियों को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी है।’’
ऋण वसूली न्यायाधिकरण की बेंगलुरु की पीठ ने 2017 में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले बैंकों के समूह को किंगफिशर एयरलाइंस मामले में समस्याओं में फंसे माल्या और उनकी कंपनियों से 11.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 6,203 करोड़ रुपये वसूलने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था।
माल्या मार्च, 2016 में ब्रिटेन भाग गये थे। वह कई बैंकों द्वारा पूर्ववर्ती किंगफिशर एयरलाइंस (केएफए) को दिए गए 9,000 करोड़ रुपये के ऋण को न चुकाने के मामले में भारत में वांछित हैं।
भारत, ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। उद्योगपति के अनुसार उन्होंने पूर्व में ‘सार्वजनिक राशि’ का 100 प्रतिशत चुकाने की पेशकश की थी, लेकिन बैंकों और सरकार ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।