Advertisement
23 December 2017

कोर्ट ने बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल को सुनाई एक महीने की सजा

File Photo

बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल को यूपी की सिद्धार्थनगर की स्थानीय अदालत ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए एक महीने के कारावास की सजा सुनाई है। हालांकि, सांसद को इस मामले में अदालत से 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर तुरंत जमानत भी मिल गई।

पीटीआई के मुताबिक, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी केशव पांडेय ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम ने जगदंबिका पाल के खिलाफ बांसी कोतवाली में 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) संजय चौधरी ने जगदंबिका पाल को लेकर शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।

पांडेय ने बताया कि सीजेएम ने जगदंबनिका पाल पर 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने पाल को फौरन जमानत दे दी।

Advertisement

बता दें कि जगदंबिका पाल पर यह आरोप था कि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में एक रैली के दौरान निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 1 month, jail term, Jagdambika Pal, violating, model code
OUTLOOK 23 December, 2017
Advertisement