Advertisement
07 October 2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन की चपेट में आई बस, 10 लोगों की मौत, कई घायल; मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपखंड के बालुरघाट इलाके में मंगलवार शाम एक निजी बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।बिलासपुर के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ओम कांत ने कहा कि बचाव कार्य जारी है।

उन्होंने कहा, "अब तक दस लोगों की मौत की खबर है और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।"यह घटना उस समय घटी जब पहाड़ी क्षेत्र से यात्रियों को ले जा रही निजी बस अचानक भारी बारिश के बाद गिरे मलबे की चपेट में आ गई।

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंच गईं।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।’’

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जाए और उन्हें पूरी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।

शिमला से लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे सुक्खू बिलासपुर ज़िला प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने अधिकारियों से बचाव कार्यों और राहत उपायों पर समय पर अपडेट देने को भी कहा है।अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर भारी मशीनरी तैनात कर दी गई है और दुर्गम इलाके तथा रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Himachal Pradesh, landslide, bilaspur, sukhvinder Singh sukhu,
OUTLOOK 07 October, 2025
Advertisement