Advertisement
08 March 2018

महिला दिवस पर सरकार ने लॉन्च किए सस्ते 'सुविधा' सैनिटरी पैड्स

ANI

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार ने बेहद कम दाम का सैनिटरी नैपकिन लॉन्च किया। इसे ‘सुविधा’ नाम दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने इन पैड्स को लॉन्च किया। एक पैड की कीमत मात्र ढाई रुपए है।

'सुविधा' पैड सौ फीसदी ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल होंगे। ये पैड्स प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि परियोजन स्टोर पर 28 मई से उपलब्ध होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: oxo-biodegradable, sanitary napkin, 'Suvdiha', Union Minister, Ananth Kumar
OUTLOOK 08 March, 2018
Advertisement