Advertisement
14 April 2020

देश में कोरोना के 10,981 मामले, 368 लोगों की मौत; दुनियाभर में 1,22,211 लोगों ने गंवाई जान

File Photo

देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को 527 नए मामले सामने आए। जबकि 97 लोग स्वस्थ्य या अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। covid19india.org के मुताबिक अब तक 10,981 कोरोना के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से 9,318 एक्टिव केस हैं। जबकि कोविड-19 ने अब तक 368 लोगों की जान ले ली है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुल 2,455 मामले अब तक कोरोना के आ चुके हैं। सिर्फ मंगलवार को 121 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मंगलवार शाम को दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह संख्या बढ़कर 10, 815 हो गई है। जबकि 24 घंटे में कोरोना के 1,463 मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई और 179 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 1,190 इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 353 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस की वजह से 1,22,211 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 19,50,296 संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

महाराष्ट्र और एमपी में सबसे ज्यादा मौतें

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 339 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8,988 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 160 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 43 लोग जान गंवा चुके हैं।  गुजरात में संक्रमण के चलते 26, पंजाब में 11 और दिल्ली में 28 लोगों की जान गई है। देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2334 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर 1510 मामलों के साथ दिल्ली और 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है। 

टूट सकती है ट्रांसमिशन चेन

उन्होंने कहा कि यदि किसी विशिष्ट जगह पर 28 दिनों तक कोविड-19 का कोई मामला रिपोर्ट नहीं किया जाता है, तो कह सकते हैं कि हम वायरस के ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ने में सक्षम हैं। लव अग्रवाल ने कहका कि  देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 के लिए समर्पित 602 अस्पतालों में 1,06,719 आईसोलेशन बेड और आईसीयू बेड तैयार हैं।

33 लाख आरटी-पीसीआर किट के किए आर्डर

आईसीएमआर के आर गंगाखेड़कर ने कहा कि कल हमने बताया कि हमारे पास किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं। हमें आरटी-पीसीआर किट के लिए एक और किस्त मिली है जो पर्याप्त है। इसके अलावा लगभग 33 लाख किट के ऑर्डर कर रहे हैं और 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब तक 2,31,902 टेस्ट किए हैं।

गरीबों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त राशन

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्यसलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों को तीन महीने तक 5 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा। राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। मजदूरों की दिक्कतें दूर करने के लिए शिकायत केंद्र है।

तीन मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया। मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा।  इससे पहले कई राज्य 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 1211 deaths of Corona in 24 hours, 31 dead: Ministry of Health, 10981 cases of corona in the country, 368 deaths, 122211 people lost their lives worldwide
OUTLOOK 14 April, 2020
Advertisement