Advertisement
21 May 2018

वेतन मांगा तो नाबालिग नौकरानी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े

Symbolic image

राजधानी दिल्ली में सैलरी मांगने पर एक नाबालिग नौकरानी की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने पॉलिथीन में तीन टुकड़े में लाश को भरकर एक नाले में फेंक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

यह घटना दिल्ली के मियांवाली इलाके की है। नाबालिग की हत्या के बाद लाश के टुकड़े कर नाले में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी मंजीत करकेटा को उसके गांव झारखंड के गुम्ला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लड़की को दिल्ली में अच्छी नौकरी का झांसा देकर झारखंड से लाया था।

वेतन मांगने पर मालिक ने दिया इस वारदात को अंजाम

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साल तक काम करने के बाद लड़की ने उससे वेतन देने को कहा तो दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसके दोस्त अभी फरार हैं। पुलिस उपायुक्त आरएस सागर ने बताया कि 4 मई को एक सूचना के बाद पुलिस ने नाले से तीन पॉलिथीन में टुकड़ों में लाश बरामद की थी। बताया जा रहा है कि पीड़िता रांची की रहने वाली थी और 6500 रूपये की सैलरी पर घर में काम करती थी। 

पिछले तीन सालों से एक बिजमैन के यहां काम कर रही थी 

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि लड़की पिछले तीन साल से ईस्ट ऑफ कैलाश में एक बिजनेसमैन के यहां काम कर रही थी लेकिन उसे एक रुपया भी सैलरी नहीं दी गई। सिंह ने बताया कि उसका मालिक सैलरी देता था लेकिन जो लोग उसे दिल्ली ले कर आए थे वो पूरा पैसा खा जाते थे और लड़की को कभी एक रुपया भी नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि एक महिला समेत चार लोग लड़की की हत्या में शामिल हैं।

झारखंड से अच्छा काम और वेतन देने का वादा कर दिल्ली लाया था आरोपी

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ये पता चल पाया कि हत्या के पीछे मुख्य वजह क्या थी। लड़की के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। वो अपने मां और दो भाइयों के साथ झारखंड के मालगो गांव में रहती थी। तीन साल पहले दिल्ली में काम दिलाने और अच्छी सैलरी देने का वादा कर के उसे दिल्ली लाया गया था। आरोपी करकेता और उसके साथी साहू, गौरी ने मिलकर लड़की को अच्छी सैलरी का लालच देकर उसे दिल्ली ले कर आए।

पुलिस ने बताया कि ये लोग कोई प्लेसमेंट एजेंसी नहीं चलाते हैं लेकिन झारखंड से कई लड़कियों को लेकर आते हैं और दिल्ली की कोठियों में काम पर लगा देतें हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 16-year-old girl, killed, her body chopped, into pieces, allegedly, by her employer, in Delhi
OUTLOOK 21 May, 2018
Advertisement