Advertisement
09 October 2016

माया की रैली में भगदड़ से दो की मौत, 30 घायल

google

सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

पुलिस ने बताया 'सीढ़ियों पर बने दो द्वारों में से एक से लोग नीचे आ रहे थे और संतुलन बिगड़ने से एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। घटना में बिजनौर की 68 वर्षीय शांति देवी और एक अन्य अज्ञात महिला की दम घुटने से मौत हो गई।' वहीं बीएसपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिजली का तार कटने की अफवाह के चलते वहां भगदड़ मच गई।

इससे पहले एक महिला की मौत की खबर आई थी, हालांकि बीएसपी के प्रदेशाध्यक्ष राम अचल राजभर का कहना है कि महिला की मौत की वजह उमस है न कि किसी तरह की भगदड़।

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं दलित नेता कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ग्राउंड पर कांशीराम स्मारक के पास रैली का आयोजन किया गया था। हालांकि भगदड़ के बाद रैली को बीच में ही रोक दिया गया।

मायावती की अब तक की इस सबसे बड़ी रैली में एक लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे। वहीं बीएसपी ने जानकारी दी थी कि रैली में लोगों को लाने के लिए 18 ट्रेनें बुक कराई गई है और हर विधानसभा क्षेत्र से 5000 लोग आ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2002 में लखनऊ में ही आयोजित बीएसपी की एक रैली के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्टी के कम से कम 12 कार्यकर्ता मारे गए थे और 22 घायल हो गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मायावती, रैली, लखनऊ, मौत, भगदड़, बसपा, भाजपा, bjp, bsp, mayawati, rally, stampade
OUTLOOK 09 October, 2016
Advertisement