Advertisement
24 May 2018

एक बार फिर सवालों के घेरे में रेलवे का खाना, पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के 20 यात्री बीमार

File Photo

रेलवे में खाने के स्तर को सुधारने के लिए आईआरसीटीसी ने कई बदलाव और कई नए नियम लागू किए हैं, लेकिन इसके बाद भी खाने का स्तर सही नहीं हुअा है। यही कारण है कि लगातार रेलवे के खाने पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का है, जहां खाना खाने से कथित तौर पर 20 यात्रियों की तबियत खराब हो गई।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआआई के मुताबिक, यह घटना 23 मई सुबह की है, जब पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के कोच नंबर सी-1 और सी-2 में सफर कर रहे यात्रियों को नाश्ता सुबह करीब सात बजे के बाद दिया गया था। यात्रियों ने नाश्ते के बाद जब पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की तो ट्रेन के खड़गपुर पहुंचने पर करीब 11.45 बजे 14 यात्रियों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संजॉय घोष ने बताया, 'यह खाना आईआरसीटीसी ने सप्लाई किया था और ट्रेन में पुरी से रखा गया था। इसे खाने के बाद कुछ यात्रियों की तबियत खराब हो गई। उन यात्रियों का खड़गपुर में इलाज चल रहा है। इस मामले में आईआरसीटीसी और हमारी ओर से जांच की जाएगी।'

Advertisement

वहीं खड़गपुर डिविजन के डीआरएम के. राबिन कुमार रेड्डी ने बताया, 'खाने के सैंपल ले लिए गए हैं और हम लोग इस मामले में जरूरी कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा हम इस मामले की भी जांच करेंगे कि क्या वेंडर ने बाहर से खाना तो नहीं लिया है।'

जहां रेड्डी का कहना है कि कुछ यात्री हॉकर्स से भी खाना ला सकते हैं, वहीं यात्रियों का कहना है कि उन्होंने वही खाना खाया है जो ट्रेन में परोसा गया है।

एक यात्री काकाली सेनगुप्ता ने कहा, 'हमें भुवनेश्वर के बाद ट्रेन में ऑमलेट और ब्रेड परोसा गया था। इसे खाने के बाद हमारे पेट में दर्द शुरू हो गया और हम में से काफी लोगों को उल्टी होना शुरू हो गई।' काकाली का अपने पति रूपम सेनगुप्ता के साथ अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके दो बच्चे भी ट्रेन में नाश्ते का सेवन करने के बाद बीमार पड़ गए थे। ट्रेन पुरी से सुबह करीब 5.45 बजे निकली थी और नाश्ता 7 बजे परोसा गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 20 passengers, Puri-Hwh Shatabdi Exp, fall ill, after consuming food, SER orders inquiry
OUTLOOK 24 May, 2018
Advertisement