Advertisement
01 August 2018

ईरान में फंसे 21 भारतीय मुक्त कराए गए, जल्द लौटेंगे स्वदेश

File Photo

ईरान में फंसे तमिलनाडु के 21 मछुआरों को मुक्त करा लिया गया है और वे जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। उन्हें तीन अगस्त से चेन्नई लाया जाएगा।

ट्वीट पर यह जानकारी देते हुए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा,‘मुझे खुशी हो रही है कि नखीतघी (ईरान) में फंसे तमिलनाडु के 21 मछुआरों को ईरान में भारतीय दूतावास और बंदर अब्बास में हमारे वाणिज्य दूतावास के प्रयासों से मुक्त करा लिया गया है।’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि वह 21 मछुआरों को वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाने को लेकर ईरान में भारतीय दूतावास को निर्देश दें।

Advertisement

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शादी से दो हफ्ते पहले पासपोर्ट खो जाने पर अमेरिका में काम कर रहे एक भारतीय की मदद की थी। डी रवि तेजा वॉशिंगटन डीसी में जॉब करते हैं। दो हफ्ते बाद उनकी शादी है. इसके लिए 10 अगस्त को वो भारत आने वाले थे, लेकिन इस बीच उनका पासपोर्ट खो गया। पासपोर्ट खोने के बाद वह अमेरिका में फंस गए। ऐसे में उन्होंने विदेश मंत्री को ट्वीट कर उनसे मदद की गुहार लगाई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 21 Indian fishermen, Tamil Nadu, Nakhitaghi (Iran), Sushma Swaraj
OUTLOOK 01 August, 2018
Advertisement