Advertisement
28 September 2018

आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक 25 अक्टूबर तक बढ़ी

FILE PHOTO

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले यह रोक 28 सितम्बर तक के लिए बढ़ाई थी।

असल में आईएनएक्‍स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है। इस मामले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने आईएनएक्स मीडिया के लिए गलत तरीके से फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी ली। इसके बाद आईएनएक्स को 305 करोड़ का फंड मिला। इसके बदले में कार्ति को 10 लाख डॉलर की रिश्वत मिली। इसके बाद आईएनएक्स मीडिया और कार्ति से जुड़ी कंपनियों के बीच डील के तहत 3.5 करोड़ का लेनदेन हुआ।

रूतबे के इस्तेमाल का है आरोप

Advertisement

कार्ति पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इंद्राणी की कंपनी के खिलाफ टैक्स का एक मामला खत्म कराने के लिए अपने पिता के रुतबे का इस्तेमाल किया। सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोप है कि पी चिदम्बरम ने 18 मई 2007 की एफआईपीबी की एक मीटिंग में आईएनएक्स मीडिया में 4.62 करोड़ रुपये के फॉरेन इन्वेस्टमेंट को मंजूरी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 28 September, 2018
Advertisement