महाराष्ट्रः गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली; 4 जवान भी जख्मी, 12 घंटे चला ऑपरेशन
गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को गढ़चिरौली में 26 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के सी-60 दस्ते ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसमें 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
गढ़चिरोली के एसपी अंकित गोयल ने यह जानकारी दी है। सुबह 7 बजे से ही ऑपरेशन जारी था। जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर भेजा गया है। बड़ी मात्रा मे नक्सल सामग्री बरामद हुई है। सूत्रों का कहना है कि इलाके का मुआयना किया जा रहा है। कई और नक्सलियों के मारे जाने की उम्मीद है। मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के कई शिविर ध्वस्त कर दिए हैं।
गढ़चिरोली जिले के कोरची तालुके के ग्यारहबत्ती, कोटगुल इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा शिविर लगाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का फैसला किया। पुलिस टीम जैसे ही ठिकानों के पास पहुंची तो नक्सलियों को इसकी भनक लग गई। कई घंटों तक चले इस अहम ऑपरेशन में 26 नक्सली ढेर हो गए।