30 July 2020
भारत-म्यांमार सीमा पर असम रायफल्स के जवानों पर हमला, तीन जवान शहीद, चार घायल
भारत-म्यांमार सीमा पर तलाशी अभियान में उग्रवादी गुट पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के हमले में असम रायफल्स के 3 जवानों के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की खबर है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर के चंदेल जिले में स्थानीय आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमला में तीन जवानों के शहीद होने और चार अन्य जवानों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पहले से ही हमले की योजना बना ली गई थी और इसे स्थानीय आतंकी संगठन- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अंजाम दिया था। आतंकवादियों ने पहले एक आईईडी विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलियां चलाईं।
बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 100 किमी दूर यह घटना घटी है। इस हमले के बाद सेना के कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।