देश में कोरोना संक्रमण के 3,21,637 मामले, नौ हजार से ज्यादा की मौत, 24 घंटे में 11929 केस
देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया है। देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,21,637 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,50,059 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,62,342 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 9,199 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,536 मामले सामने आए हैं जबकि 315 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 3 लाख 20 हजार 922 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 9195 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। एक दिन में 311 मरीजों की मौत हुई है और 11929 नए मामले सामने आए हैं।
दुनिया में चौथा सबसे प्रभावित देश बना
कोरोना संक्रमितों की संख्या के भारत । अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,142,224), ब्राजील (850,796), रूस (520,129) में हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं।
पांच राज्यो में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
महाराष्ट्र 24 घंटे में आए 3428 नए कोरोना पॉजिटिव, 126 की मौत
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 3427 नए केस सामने आए हैं और 126 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,04,568 हो गई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 51,379 है और 49,346 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित आर्थिक राजधानी मुंबई है। मुंबई में अब तक कुल 56,831 लोगों को कोरोना हो चुका है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 1380 नए केस सामने आए हैं और 69 लोगों की मौत हुई है। अब तक 2113 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में 24 घंटे में चार पुलिसकर्मियों की मौत
मुंबई फायर ब्रिगेड के 91 कर्मचारियों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है और अब तक 8 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मुंबई में कोरोना पुलिसकर्मियों को भी बुरी तरह चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। अभी तक मुंबई पुलिस के कुल 26 कर्मियों की मौत कोरोना चलते हो चुकी है।
दिल्ली में 2134 नए मामले आए सामने, 57 की मौत
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शनिवार को राजधानी में कोरोना वायरस के 2134 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 57 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 38958 हो गई है। जबकि शनिवार को 1547 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक दिल्ली में 14945 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अबतक दिल्ली में 1271 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी 22742 सक्रिय मामले हैं।
तमिलनाडु में 1989 नए कोरोना मरीज
तमिलनाडु में 1989 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42687 हो चुका है। राज्य में 30 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना के कारण 397 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अब तक 23409 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
मणिपुर में 64 नए मामले
मणिपुर में कोरोना के 64 नए केस सामने आए हैं। कुल मामले 449 हुए है। 358 मामले ऐक्टिव हैं और 91 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य सरकार उत्तराखंड में आज कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 1785 हुए। 1077 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 23 की मौत हो गई है।
यूपी में 502 नए मामले, नोएडा मं 35 मामले
यूपी में 502 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही आंकड़े बढ़कर 13,118 हो गए हैं और 385 लोगों की मौत हो गई। वहीं, गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए। कुल केस 865 हुए, अब तक 359 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 12 की मौत हो गई।
राजस्थान में 118 नए मामले, 3 की मौत
राजस्थान में आज कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं जबकि तीन की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 12401 हो चुके हैं और अब तक 9337 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 2782 ऐक्टिव केस हैं। राजस्थान गोवा में आज कोरोना के 60 नए मामले सामने आए। अब तक कुल केस 523 हुए। 453 ऐक्टिव केस हैं और 70 लोग ठीक हो चुके हैं।
जम्मू कश्मीर में 148 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 148 नए केस सामने आए हैं। 38 जम्मू डिवीजन और 110 मामले कश्मीर डिवीजन में सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में कुल केस 4878 हुए। अभी 2554 ऐक्टिव केस हैं और 2269 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 55 की मौत हो गई। हरियाणा में कोरोना के 415 नए मामले सामने आए। कुल केस 6749 हुए।अब तक 2803 लोग ठीक हो चुके हैं और 3868 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 78 की मौत हो गई है।
गुरुग्राम में 023 नए मामले
गुरुग्राम में शनिवार को कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3125 हो गई है। फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस के 100 नए मामले सामने आए हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।