Advertisement
30 July 2020

फर्जी बिल बनाने के आरोप में नौसेना के 4 अफसरों के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

FILE PHOTO

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिमी नौसेना कमान को आईटी हार्डवेयर आपूर्ति करने के नाम पर 6.76 करोड़ रुपए के फर्जी बिल बनाने के आरोप में नौसेना के 4 अधिकारियों और 14 अन्य खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जांच एजेंसी ने कैप्टन अतुल कुलकर्णी, कमांडर मंदर गोडबोले और आरपी शर्मा तथा पेटी ऑफिसर एलओजी (एफएंडए) कुलदीप सिंह बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कथित तौर पर 6.76 करोड़ रुपए के 7 फर्जी बिल बनाने को लेकर दर्ज किया गया है।

सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक इन सभी नौसेना अधिकारियों ने अपने आधिकारिक पद का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की और सरकारी खजाने को लूटा तथा आर्थिक लाभ उठाया। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस बाबत छापेमारी भी की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फर्जी बिल, आरोप, नौसेना, 4 अफसर, खिलाफ, सीबीआई, दर्ज, मामला, 4 Navy Officers, Booked, Generating, Fake Bills, Defraud, Western, Naval, Command
OUTLOOK 30 July, 2020
Advertisement