Advertisement
30 November 2016

चार हजार शिक्षकों की जा सकती हैं नौकरियां

समाचार एजेंसी के मुताबिक अध्यापकों के विरोध के बीच डीयू की अकादमिक परिषद ने यूजीसी के तीसरे और चौथे संशोधन और कालेजों एवं विभाग में नियुक्तियों व पदोन्नति के मुद्दे पर कुलपति द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों पर चर्चा करने के लिए कल बैठक की।

इस बैठक का एजेंडा यूजीसी द्वारा 4 मई, 2016 को (तीसरे संशोधन) और अध्यापकों एवं अन्य अकादमिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम पात्रता के संबंध में 11 जुलाई, 2016 को (चौथा संशोधन) जारी अधिसूचना को अपनाने के प्रस्ताव पर चर्चा करना था।

डीयू के रजिस्टार तरण दास ने देर रात एक बयान जारी कर कहा,  अकादमिक परिषद ने यूजीसी नियमन के तीसरे एवं चौथे संशोधनों पर चर्चा की और सैद्धांतिक रूप से इसे स्वीकार कर लिया।

Advertisement

हालांकि अध्यापकों का दावा है कि यह निर्णय टाल दिया गया है और समिति का विस्तार करने की उनकी मांग मान ली गई है।

अकादमिक परिषद के सदस्य नचिकेता सिंह ने कहा,  मौजूदा समिति प्रतिनिधि नहीं है क्योंकि इसमें कोई अध्यापक निर्वाचित सदस्य नहीं है। इस समिति का विस्तार किया जाएगा और यह अपनी सिफारिशें देगी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डी यू, 4, 000 शिक्षक, यूजीसी, नौकरी पर असर
OUTLOOK 30 November, 2016
Advertisement