02 December 2022
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा, खदान धंसने से 5 मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा हुआ है। मालगांव में एक मिट्टी की खदान धंस गई है। खदान के धंसने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है और कई मजदूर दबे हुए हैं। अभी तक 5 शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है और मिट्टी हटाकर दबे मजदूरों को निकालने का काम चल रहा है।