एफआईई अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में दुनियाभर के 58 तलवारबाजों ने लिया हिस्सा, ऑस्ट्रिया की ब्रगर लिली बनी विजेता
नई दिल्ली। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) द्वारा भारत में पहली एफआईई फॉइल महिला सैटेलाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका आज समापन हो गया।
भारत में आयोजित इस पहली एफआईई अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 14-15 सितंबर को नई दिल्ली के के.डी. जाधव एरीना, आई.जी. स्टेडियम में किया गया, जिसमें भारत, नेपाल और ऑस्ट्रिया के 58 तलवारबाजों ने अपना हुनर दिखाया। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया भारत में फेंसिंग खेल के लिए आधिकारिक शासी निकाय है और एफएआई देश भर में इस खेल के प्रचार और विकास के लिए काम करता है।
यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय फेंसिंग महासंघ (एफआईई) की वैश्विक सैटेलाइट इवेंट सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें दर्शकों को कौशल और रोमांचक खेल देखने का मौका मिला। आज का फाइनल मुकाबला भारत की तलवारबाज वाइकहोम सोनिया देवी और ऑस्ट्रिया की खिलाड़ी ब्रगर लिली के बीच हुआ,जिसमें ऑस्ट्रिया की ब्रगर लिली विजेता बनी।