ट्वीट कर भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- आज ही के दिन खोया था मैंने अपना दोस्त
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच साल पहले हुए नक्सली हमले में मारे गए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने अपने पुराने दोस्तों को याद किया है, जिनकी पिछले साल इसी दिन हत्या कर दी गई थी।
राहुल गांधी ने ट्विटर कर कहा कि 5 साल पहले, आज के दिन मैंने अपने दोस्त नंद कुमार पटेल को छत्तीसगढ़ में एक भयावह नक्सली हमले में खोया था जिसमें वरिष्ठ नेता वी सी शुक्ला, महेंद्र कर्मा समेत हमारे कई साथी शहीद और घायल हुए। इन सभी देशभक्तों ने देश के लिए अपनी जान दी। हम उनकी वीरता और साहस को सलाम करते हैं। राहुल गांधी के इस ट्वीट को काफी शेयर और लाइक किया जा रहा है।
5 साल पहले, आज के दिन मैंने अपने दोस्त नंद कुमार पटेल को छत्तीसगढ़ में एक भयावह नक्सली हमले में खोया था जिसमें वरिष्ठ नेता वी सी शुक्ला जी, महेंद्र कर्मा जी समेत हमारे कई साथी शहीद और घायल हुए। इन सभी देशभक्तों ने देश के लिए अपनी जान दी। हम उनकी वीरता और साहस को सलाम करते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2018
गौरतलब है कि 25 मई, 2013 को सुकमा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला, महेंद्र कर्मा और कई अन्य नेता मारे गए थे।