Advertisement
25 May 2018

ट्वीट कर भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- आज ही के दिन खोया था मैंने अपना दोस्त

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच साल पहले हुए नक्सली हमले में मारे गए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने अपने पुराने दोस्तों को याद किया है, जिनकी पिछले साल इसी दिन हत्या कर दी गई थी।

राहुल गांधी ने ट्विटर कर कहा कि 5 साल पहले, आज के दिन मैंने अपने दोस्त नंद कुमार पटेल को छत्तीसगढ़ में एक भयावह नक्सली हमले में खोया था जिसमें वरिष्ठ नेता वी सी शुक्ला, महेंद्र कर्मा समेत हमारे कई साथी शहीद और घायल हुए। इन सभी देशभक्तों ने देश के लिए अपनी जान दी। हम उनकी वीरता और साहस को सलाम करते हैं। राहुल गांधी के इस ट्वीट को काफी शेयर और लाइक किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 25 मई, 2013 को सुकमा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला, महेंद्र कर्मा और कई अन्य नेता मारे गए थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 5th Anniversary, of Jhiram Attack, Congress President Rahul Gandhi, tweet emotional, message
OUTLOOK 25 May, 2018
Advertisement