Advertisement
02 September 2019

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 93 फीसदी इलाकों में कोई प्रतिबंध नहीं, खुले चार हजार स्कूल: सरकार

File Photo

उन्होंने बताया, '26 हजार से अधिक लैंडलाइन फोन घाटी में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही जम्मू और लद्दाख में लैंडलाइन और मोबाइल सेवा पूरी तरह से चालू है। 92 पुलिस थानाक्षेत्रों से दिन के प्रतिबंध को पूरी तरह से हटा लिया गया है, जिसके मुताबिक 90 दिन में लगाए जाने वाले प्रतिबंधों में 90 फीसदी की कमी की गई है।'

कई जगहों पर कर्फ्यू हटा

जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था। घाटी में शांति बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाए गए थे। हालात सामान्य होने के बाद से कर्फ्यू हटाया जा रहा है। इसके साथ ही संचार सेवा भी बहाल किए जा रहे हैं। बुधवार देर रात किश्तवाड़, रामबन, डोडा, राजौरी और पुंछ में मोबाइल कॉलिंग पर लगाई गई रोक हटा ली गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 93 percent, J&K, Ladakh, 4, 000 Schools
OUTLOOK 02 September, 2019
Advertisement