Advertisement
28 February 2018

अंतिम दर्शन के लिए दो दिन से खड़ा है ये शख्स, बोला- श्रीदेवी के वजह से जिंदा है मेरा भाई

File Photo

बॉलीवुड की दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को लोग भुला नहीं पा रहे हैं। श्रीदेवी ने अपने जीवनकाल में एक कई सामाजिक कार्य किए। उनमें से एक है जतिन वाल्मिकी के भाई का ईलाज कराना।

श्रीदेवी के घर के बाहर पिछले दो दिन से इंतजार कर रहे नेत्रहीन जतिन वाल्मिकी बताते हैं कि श्रीदेवी जी ने मेरे भाई के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए मदद की थी। उस समय उन्होंने मेरी एक लाख रुपये की मदद की और अस्पताल से एक लाख रुपये माफ भी करवाए।


Advertisement

जतिन ने आगे कहा कि उनकी(श्रीदेवी) की वजह से मेरा भाई जिंदा है। मैं कुछ नहीं कर सकता उनके लिए, लेकिन मैं कम से कम उनकी अंतिमयात्रा में तो शामिल हो ही सकता हूं। जतिन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।


श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार पंजाबी रीती रिवाज से किया जाएगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A disabled man, standing Outside, sridevi bungalow, for funeral, since last two days
OUTLOOK 28 February, 2018
Advertisement