Advertisement
15 May 2019

गुवाहाटी में जू रोड पर ग्रेनेड ब्लास्ट, 6 लोग घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

ANI

गुवाहाटी के व्यस्त जू रोड इलाके में एक शॉपिंग मॉल के बाहर ग्रेनेड से हमले की खबर है। इस हमले में फिलहाल 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और सुरक्षाबल पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी के जू रोड के एक शॉपिंग मॉल में जब लोग घूम रहे थे, उसी दौरान वहां पर कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने मॉल के बाहर ग्रेनेड से हमला कर दिया।

पुलिस ने इलाके को घेरा

Advertisement

बताया जा रहा है कि ग्रेनेड से हुए विस्फोट के कारण कई लोग सड़क पर ही गिर पड़े। खून से लथपथ लोगों को स्थानीय लोगों ने तुरंत उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता हमलावर ग्रेनेड फेंकने के बाद वहां से फरार हो गए। हमले की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

अन्य सूचनाओं का इंतजार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: grenade blast, six people, guwahati, zoo road
OUTLOOK 15 May, 2019
Advertisement