आईपी यूनिवर्सिटी का अपने रजत जयंती वर्ष पर एक विशेष अवसर, वर्षों से लंबित डिग्री को किया जा सकेगा पूरा
आईपी यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को रजत जयंती वर्ष पर वर्षों से लंबित डिग्री प्राप्त करने क़ा एक विशेष अवसर देने जा रही है। यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि जो छात्र किसी वजह से अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं वे इस विशेष अवसर क़ा लाभ उठा सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन कुमार ने बताया कि यह विशेष अवसर सभी अंडर ग्रैजूएट और पोस्ट ग्रैजूएट प्रोग्राम के लिए होगा। यह इवन और ऑड दोनों सेमेस्टर पर लागू होगा। ऑड सेमेस्टर के पेपर औड सेमेस्टर की परीक्षा के साथ और इवन सेमेस्टर के पेपर इवन सेमेस्टर की परीक्षा के साथ लिए जाएँगे। प्रैक्टिकल भी ऑड और इवन परीक्षाओं के प्रैक्टिकल के साथ लिए जाएँगे।
प्रो. कुमार ने बताया कि इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए अपने विभागाध्यक्ष से अनुमोदित आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी में 8 दिसंबर तक जमा कराना है। आवेदन पत्र के साथ दस हज़ार रुपए की फ़ीस और प्रति पेपर बारह सौ रुपए भी जमा कराने हैं। इस विशेष अवसर के बारे में अतिरिक्त जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर उपलब्ध है।