Advertisement
21 October 2016

ऐ दिल है मुश्किल विवाद पर आमिर ने नहीं दिया जवाब

गूगल

कल यहां 18वें जियो एम.ए.एम.आई समारोह के उद्घाटन के दौरान आमिर से पूछा गया कि पाकिस्तानी फिल्म दिखाए जाने के विरोध और ऐ दिल है मुश्किल विवाद पर उनका क्या विचार है ?

इस पर आमिर ने कहा, एम.ए.एम.आई से पूछो। यह कहकर वह आगे बढ़ गए।

उड़ी में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने सिनेमाघरों को धमकी देते हुए कहा है कि वे करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को न दिखाएं जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी हैं।

Advertisement

आमिर ने पूर्व में असहिष्णुता के मुद्दे पर बोला था जिससे विवाद पैदा हो गया था। 51 वर्षीय अभिनेता एम.ए.एम.आई. समारोह में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ मौजूद थे जिन्होंने आमिर की अगली फिल्म दंगल में गीता फोगट और बबीता कुमारी की भूमिका निभाई है। फिल्म में आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगट के रूप में हैं जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती सिखाई। फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से फिल्म दंगल और सुल्तान के बीच समानता होने की खबरें हैं।

आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, नहीं, जरूरी नहीं है, जब आप फिल्म देखेंगे तो तब आपको पता चलेगा।

इस बीच, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप समारोह के उद्घाटन के दौरान चुप रहे जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांगों पर सोशल मीडिया पर आपित्त जताई थी। इसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

जब उनसे उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कैमरों की ओर देखा और हाथ जोड़ लिए।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Superstar, Aamir Khan, सुपरस्टार, आमिर खान
OUTLOOK 21 October, 2016
Advertisement