Advertisement
24 January 2018

‘आप’ को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा: सिसोदिया

File Photo

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए गए आप के 20 विधायकों के मामले में कहा कि पार्टी को अदालत से इंसाफ मिलेगा और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा यकीन है।

सिसोदिया ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, हमारा न्यायपालिक पर पूरा विश्वास है और हमारा पूरा यकीन है कि हमें अदालत से इंसाफ मिलेगा।

इस दौरान जब सिसोदिया से पूछा गया कि दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिलने पर क्या आप उपचुनाव के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव से नहीं डरते हैं क्योंकि हम पहले दिन से जनता की अदालत में रहे हैं।’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम लोगों से रोजाना मिलते हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों को असंवैधानिक तौर पर चुनावों की ओर ढकेला जा रहा है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AAP, has faith, in judiciary, Sisodia, on MLAs' disqualification
OUTLOOK 24 January, 2018
Advertisement