Advertisement
08 March 2018

आप विधायकों को नहीं मिली जमानत, न्यायिक हिरासत में भेजा

File Photo

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में आप विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को जमानत नहीं मिल पाई। गुरूवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए दोनों विधायकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।


बता दें कि कोर्ट ने 23 फरवरी को आप विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था, तब कोर्ट ने मुख्य सचिव से कथित हाथापाई को बेहद संवेदनशील मामला बताया था। मजिस्ट्रेट ने विधायकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का दिल्ली पुलिस का अनुरोध भी ठुकरा दिया था। आप विधायकों पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मारपीट का आरोप है। 

Advertisement


उधर, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को दिल्ली विधानसभा की समिति की बैठक में शामिल होने से छूट दी है। कोर्ट ने कहा कि समिति मुख्य सचिव पर बैठक में आने के लिए दबाव नहीं डाले।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AAP, MLA, jC, CS
OUTLOOK 08 March, 2018
Advertisement