Advertisement
04 July 2017

अचल कुमार ज्योति मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त

google

1975 बैच के आईएएस अधिकारी ज्योति ने आठ मई 2015 को चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। वह अपने पद पर अगले साल 17 जनवरी तक रहेंगे। गुजरात के मुख्य सचिव के पद से वह जनवरी 2013 में रिटायर हुए थे। चुनाव आयुक्त के पद पर 65 साल तक रहा जा सकता है। 

ज्योति देश के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वह गुजरात के विजिलेंस कमिश्नर भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। वह 1999 से लेकर 2004 तक कांडला पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया है। वह राज्य के उद्योग, राजस्व और जल वितरण विभाग के सचिव भी रहे हैं।

जैदी के रिटायर होने के बाद एक और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की जाएगी। ओम प्रकाश रावत देश के अन्य चुनाव आयुक्त हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चुनाव, आयोग, आयुक्त, ज्योति, अचल, गुजरात, नियुक्त
OUTLOOK 04 July, 2017
Advertisement