Advertisement
14 June 2018

अाज अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

File Photo

गुरुवार से अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान टीम को उनके पहले टेस्ट मैच के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अफगानिस्तान के लोगो को उनके पहले टेस्ट मैच के लिए बधाई देता हूं। इसके साथ ही वह टेस्ट खेलने वाले देशों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा। अफगानिस्तानी टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली 12वीं टीम होगी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'अफगानिस्तानी टीम अपना पहला टेस्ट खेल रही है इस मौके पर मैं अफगानिस्तान के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे खुशी है उन्होंने इस ऐतिहासिक मैच के लिए भारत को चुना! मैं उम्मीद करता हूं कि खेल लोगों को करीब लाए और रिश्तों को मजबूत करे।'

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। वहीं दिनेश कार्तिक भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Afghanistan, india, pm, narendra modi, test match
OUTLOOK 14 June, 2018
Advertisement