इटली के बाद अब मलेशिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इटली दौरे के बाद अब सिंगापुर व मलेशिया के दौरे पर जाने वाले हैं। विदेशों में रह रहे भारतीयों तक कांग्रेस की पहुंच बनाने की कोशिश के तहत पार्टी अध्यक्ष अपना दौरा जारी रखेंगे।
इटली में अपने नानी घर से छुट्टियां मनाकर लौटे राहुल अब 8 और 9 मार्च को सिंगापुर का दौरा करेंगे, जबकि 10 मार्च को वह मलेशिया में रहेंगे। सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे के तहत राहुल भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।
Congress President Rahul Gandhi to visit Singapore and Malaysia from 8-10 March. He will meet young professionals and visit universities there among other engagements. (file pic) pic.twitter.com/mCsSom1NdI
— ANI (@ANI) March 6, 2018
जानकारी के मुताबिक, इन दोनों देशों में राहुल भारतीय मूल के लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। वह यहां पर भाषण भी देंगे। इसके अलावा, वह उद्योगपतियों सहित कुछ अलग -अलग समूह के लोगों के साथ मुलाकात भी करेंगे।