Advertisement
31 January 2025

टिकट कटने के बाद 7 AAP विधायकों ने दिया इस्तीफा, कहा- 'केजरीवाल और पार्टी पर से उठ गया भरोसा'

file photo

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पाँच दिन पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के कई मौजूदा विधायकों ने आगामी चुनावों के लिए उन्हें टिकट न दिए जाने के पार्टी के फ़ैसले से असंतुष्टि जताते हुए शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाँच विधायकों ने इस्तीफ़ा दिया है, जबकि अन्य के अनुसार सात विधायकों ने इस्तीफ़ा दिया है। यह सामूहिक इस्तीफ़ा पार्टी के लिए एक झटका है, क्योंकि कुछ पूर्व सदस्यों ने खुले तौर पर नेतृत्व, ख़ासकर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना विश्वास खो दिया है। अधिकांश विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आप की आलोचना की।

इस्तीफा देने वाले विधायक हैं:

Advertisement

पालम से भावना गौर

त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया

कस्तूरबा नगर से मदन लाल

जनकपुरी से राजेश ऋषि

आदर्श नगर से पवन कुमार शर्मा

बिजवासन से भूपिंदर सिंह जून

महरौली से नरेश यादव

इनमें से छह विधायकों को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP के उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया। केजरीवाल को लिखे पत्र में पालम विधायक भावना गौर ने स्पष्ट किया कि वह केजरीवाल और AAP दोनों पर से भरोसा उठ जाने के बाद पार्टी छोड़ रही हैं।

इसी तरह, कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने भी अपने इस्तीफे में अपनी भावनाओं को दोहराते हुए कहा, "मुझे आप और पार्टी पर से भरोसा उठ गया है।" महरौली के विधायक नरेश यादव, जिन्हें पहले तीसरी बार उम्मीदवार बनाया गया था, ने भी अपने खिलाफ बेअदबी के एक मामले में आरोप साबित होने के बाद इस्तीफा दे दिया। यादव ने स्वेच्छा से अपना टिकट पार्टी को लौटा दिया, जिसके बाद पार्टी ने उनकी जगह महरौली विधानसभा सीट के लिए किसी दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 31 January, 2025
Advertisement