दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा: प्रदूषण ने खतरनाक स्तर को भी किया पार, जानें आज का एक्यूआई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दीपावली पर पटाखों के प्रतिबंध के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ पटाखे चलाए गए। जिसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई खतरनाक स्तर को पार कर गया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन औ सांस लेने में परेशानी हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार के आंकड़ों को जारी कर दिया है। इससे पहले बीते सोमवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, अभी भी दिल्ली में हवा का स्तर खतरनाक स्तर पर है। मंगलवार को आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ पर 430 और जहांगीरपुर इलाके में 428 एक्यूआई दर्ज हुआ है। वहीं जहांगीरपुरी में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया।
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AdvertisementAQI in RK Puram at 417, in Punjabi Bagh at 410, in ITO at 430 and in Jahangirpuri at 428 pic.twitter.com/HCcHLAn70q
— ANI (@ANI) November 14, 2023