अलीमुद्दीन हत्या कांड में 11 आरोपियों को उम्रकैद
झारखंड के रामगढ़ के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आज अलीमुद्दीन हत्याकांड में सभी 11 अभियुक्तों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। पिछले सप्ताह इन्हें मामले में दोषी करार दिया था।
In June 2017, Alimuddin alias Asgar Ansari was lynched and his car was set afire by a mob at Bazartand village near Ranchi. The mob had intercepted his car suspecting that he was carrying beef #Jharkhand
— ANI (@ANI) March 21, 2018
अलीमुद्दीन उर्फ असगर अंसारीकी हत्या पिछले साल 29 जून को भीड़ द्वारा बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीटकर कर दी गई थी। लोगों ने रामगढ़ जिले के बाजारटांड़ गांव के निकट उसका वाहन रोक लिया था और उसकी पिटाई की थी। इसके बाद लोगों ने वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद रामगढ़ में धारा 144 लगा दी गई थी।
यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीफ ले जाने के आरोप में लोगों द्वारा की जा रही हत्या के विरोध में किए गए ट्वीट के एक दिन बाद हुई थी। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि गो भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा था कि किसी को कानून-व्यवस्था हाथ में लेने की अऩुमति नहीं दी जाएगी।