ट्रेनों के बाद अब घरेलू उड़ानों पर भी लगा ब्रेक, 25 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ट्रेनों के बाद अब घरेलू उड़ानों पर भी मंगलवार रात 12 बजे से रोक लगा दी गई है। यह पाबंदी कार्गो फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी। एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनियों को अपनी सभी घरेलू उड़ानों के यात्रियों को मंगलवार देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक उनके गंतव्य पर छोड़ना होगा। इसके पहले सरकार ने सभी अंतराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी थी।
लंबी दूरी की ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव लोगों द्वारा सफर करने के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने देश भर में सभी ट्रेन के परिचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। सिर्फ मालगाड़ी ट्रेन चल रही है। मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा भी बंद है। दिल्ली समेत कई शहरों की मेट्रो ट्रेन सेवा भी स्थगित कर दी गई है। अब घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने ट्रेन और मेट्रो टेन के बंद की अवधि बताई है लेकिन घरेलू उड़ानों के बारे मेंं अभी यह नहीं बताया है कि इस पर रोक कब तक रहेगी।
ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा था पत्र
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर राज्य में आने वाली सभी उड़ानों को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें।
देश में अब तक हो चुकी है नौ की मौत
देश भर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, मरीजों की संख्या 415 के करीब पहुंच गई है। जिनमें से 374 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीसरी मौत होने से देश भर में अब तक मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।