Advertisement
05 June 2018

हॉस्टल को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, फूंकी पुलिस की गाड़ी

ANI

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया है। कई वाहनों में तोड़फोड़, अागजनी और पथराव का मामला सामने आया है। एएनआई के मुताबिक, छात्रों ने हॉस्टल खाली कराने गई पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी। हालांकि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

दहशत फैलाने के लिए छात्रों ने हवाई फायरिंग की और देशी बम फोड़े। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के वाश आउट के फैसले के बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव के तबादले का भी छात्रों ने जमकर विरोध किया और कुलपति को विश्वविद्यालय प्रांगण में बंधक बना लिया। कुलसचिव कर्नल हितेश लव से कार्यभार छीनने के बाद से यह स्थिति जारी है। विश्वविद्यालय ने हॉस्टल खाली कराने को लेकर नोटिस जारी किया था।

Advertisement

आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव की मौजूदगी में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को बंधक बनाया। विश्वविद्यालय द्वारा हॉस्टल खाली कराए जाने की घोषणा के बाद से छात्रों में खलबली मची हुई है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Allahabad University, police vehicles, hostel issue
OUTLOOK 05 June, 2018
Advertisement