29 December 2022
सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनन्द कुमार ने अधिकारियों को गरिमापूर्ण ढंग से जनसेवा की दी सलाह
सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनन्द कुमार ने बुधवार को कहा कि चाहे ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का मार्ग चुनौतियों से भरा हुआ हो, लेकिन इस मार्ग पर चलने से संतुष्टि और सुकून मिलता है।
हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के स्पेशल फाउंडेशन बैच के आईपीएस, भारतीय पोस्टल सेवा, रेलवे अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा जिस दौर में लोग नाम, पैसा, लोकप्रियता के पीछे पागल हैं, उस समय में समाज के दबे, शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए काम करने में साहस और निष्ठा की जरूरत होगी।
Advertisement
आनन्द कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि आप जीवन भर जिस पद पर कार्य करेंगे, वह गरीबों, वंचितों की पीड़ा कम करने, आंसू पोछने के लिए है। आपको क्षणिक सुख, दौलत, प्रशंसा के पीछे नहीं दौड़ना है। आप धर्म, जाति, विचारधारा से ऊपर उठकर समाज के लोगों की सेवा करनी है।