जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित के पी रोड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया है। अचानक हुए इस हमले के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी भी शुरू हो गई है। गोलीबारी में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए हैं और दो जवान घायल हैं। घायल होने वालों में अनंतनाग के एसएचओ भी शामिल हैं।
एक आतंकी ढेर
अनतंनाग के केपी रोड पर आतंकियों ने अचानक ही सुरक्षाबलों की एक टीम पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में एक एसएचओ समेत पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। हालांकि, संभलने के बाद पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों की ओर से भारी गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)