अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे चंद्रबाबू नायडू
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मिलने पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू ने आज शाम को सवा पांच बजे ही अटल बिहारी वाजपेयी से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा।
इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एम्स पहुंच कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ जेडीयू महासचिव संजय झा भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान डॉ रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिजनों से नीतीश कुमार ने उनकी बीमारी और इलाज की जानकारी ली। चंद्रबाबू नायडू नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के सिलसिले में दिल्ली में हैं।
वाजपेयी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार और संजय झा केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली से भी मिले। पिछले दिनों अरूण जेटली का भी सफल ऑपरेशन हुआ है और वो स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मालूम हो कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) के इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं।
Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu visited Atal Bihari Vajpayee at AIIMS (All India Institutes of Medical Sciences), where the former Prime Minister is undergoing treatment for urinary tract infection. #Delhi pic.twitter.com/8Ji0EFDFBU
— ANI (@ANI) June 17, 2018