Advertisement
17 June 2018

अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे चंद्रबाबू नायडू

ANI

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मिलने पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू ने आज शाम को सवा पांच बजे ही अटल बिहारी वाजपेयी से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा।

इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एम्स पहुंच कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ जेडीयू महासचिव संजय झा भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान डॉ रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिजनों से नीतीश कुमार ने उनकी बीमारी और इलाज की जानकारी ली। चंद्रबाबू नायडू नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के सिलसिले में दिल्ली में हैं।

वाजपेयी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार और संजय झा केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली से भी मिले। पिछले दिनों अरूण जेटली का भी सफल ऑपरेशन हुआ है और वो स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मालूम हो कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) के इलाज के लिए एम्‍स में भर्ती हैं।

Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Andhra Pradesh, Chief Minister, N Chandrababu Naidu, Atal Bihari Vajpayee, AIIMS
OUTLOOK 17 June, 2018
Advertisement