29 August 2016
महारानी को गुस्सा क्यों आता है
वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्रियों के बैठक शामिल न होने पर आफिशियली बताया गया कि वह किसी बैठक में शामिल होने भूटान गई हैं। सूत्रों का कहना है कि वह ओम माथुर और वी पी बदनौर के मामले को लेकर मोदी से नाराज है।
राजस्थान बदनौर के रहने वाले वी पी बदनौर का राज्यसभा कार्यकाल खत्म हो रहा था। वसुंधरा राजे उन्हें नया टर्म देने को तैयार नहीं थी और चाहती थी कि उन्हें थोड़ा लो प्रोफाइल रखा जाए। लेकिन मोदी ने उन्हें पंजाब का राज्यपाल बना दिया। इसी तरह ओम माथुर को भी वह पसंद नहीं करती हैं। लेकिन मोदी ने उन्हें भी बढ़ाया और उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया। इन दो फैसलों से वसुंधरा आहत महसूस करती हैं। सूत्रों का मानना है कि अपनी नाराजगी दिखाने के लिए ही वह बैठक में शामिल नहीं हुई हैं।