Advertisement
30 May 2018

मुस्लिम लड़की से प्यार करने की वजह से मारे गए अंकित सक्सेना के पिता देंगे इफ्तार पार्टी

facebook

इसी साल फरवरी माह में राजधानी दिल्ली में दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करने के कारण जान गंवाने वाले अंकित सक्सेना का परिवार रमजान पर इफ्तार पार्टी देने का फैसला किया है। अंकित के पिता ने उसी जगह पर इफ्तार पार्टी देने का फैसला किया है, जहां उनके बेटे का मर्डर हुआ था।

इकलौते बेटे को अपनी आंखों के सामने खोने के बाद अंकित के माता-पिता ऐसा करके प्रेम और भाईचारे का पैगाम देने की तैयारी कर रहे हैं। पिता के इस फैसले में अंकित के फ्रेंड्स भी सपोर्ट कर रहे हैं।

परिवार ने 3 जून को इफ्तार पार्टी देने का ऐलान किया है

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकित सक्सेना के पिता यशपाल सक्सेना ने तीन जून को इफ्तार पार्टी देने का ऐलान किया है। उनका मकसद है कि अंकित के बहाने समाज में भाईचारा बढ़े। इफ्तार के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा सभी धर्मों से जुड़े लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। इतना ही नहीं अंकित सक्सेना के पिता अंकित के नाम से एक ट्रस्ट बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।

मैं नहीं चाहता कि जैसा मेरे बेटे के साथ हुआ वैसा किसी और के साथ हो: पिता  

अंकित के पिता यशपाल सक्सेना का कहना है कि उनकी यह इफ्तार पार्टी दोनों धर्मो के बीच पैदा हुई नफरत की दीवार को मिटाने की एक कोशिश है। वो नहीं चाहते कि जैसा उनके बेटे अंकित के साथ हुआ वो किसी और के बेटे के साथ हो।

क्या था मामला?

इसी साल 1 फरवरी की रात 8 बजे ख्याला थाने के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर इलाके में अंकित घर से अपनी सेंट्रों कार में जा रहा था। उस दौरान पहले से रास्ते में मौजूद उसकी महिला मित्र सलीमा के परिवारवालों ने उसकी गाड़ी को रोका और उसे उतारकर मारने-पीटने लगे।

इस बीच अंकित की मां भी वहां पहुंच गई। उनके साथ भी मारपीट की गई। अपनी मां को पिटता देख जब अंकित बीच-बचाव करने आया तो उसकी महिला मित्र की मां, पिता, मामा और नाबालिग भाई ने अंकित को दबोच लिया और पिता ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ankit Saxena, Parents, will organise, Iftar Party, on the murder Spot
OUTLOOK 30 May, 2018
Advertisement