Advertisement
04 November 2018

आंध्र के मंत्री ने पीएम मोदी को बताया आरबीआइ-सीबीआइ को निगलने वाला ‘एनाकोंडा’

आंध्रप्रदेश के वित्त मंत्री वाईआर कृष्णनडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनाकोंडा (सांप) कहा है। कृष्णनडू के अनुसार पीएम मोदी सीबीआइ और आरबीआइ जैसे संस्थानों को निगल रहे हैं।

जब से चंद्र बाबू के नेतृत्व वाली टीडीपी केंद्र की एनडीए सरकार से अलग हुई है तब से दोनों दलों (टीडीपी और भाजपा) के नेता की बीच एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज आंध्र के वित्त मंत्री ने मोदी को ‘एनाकोंडा’ कह डाला। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी से बड़ा एनाकोंडा और कोई नहीं हो सकता क्योंकि वे सीबीआइ और आरबीआइ जैसे संस्थानों को निगल रहे हैं।“

इसके अलावा कृष्णनडू ने यह भी कहा,“हर टॉम, डिक ऐंड हैरी पुरानी राजनीति के बारे में बात कर रहे हैं। भूत वर्तमान या भविष्य नहीं हो सकता है, लेकिन वर्तमान और भविष्य एक दिन भूत बन जाएंगे। टीडीपी के आलोचना करने वालों को यह समझना चाहिए। टीडीपी का गठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं हुआ था, बल्कि यह सिस्टम के खिलाफ बनी थी।“ 

Advertisement

उनके इस बयान पर भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “विरोधियों में पीएम मोदी को गाली देने की होड़ मची हुई है कि कौन ज्यादा गाली दे सकता है। जबकि हकीकत यह है कि जब भी नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया गया है, वे और मजबूत होकर उभरे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विरोधियों के पास सरकार की आलोचना करने के जब कोई मुद्दे नहीं होते तो फिर इन तरह के बयान दिए जाते हैं।“

शशि थरूर ने कहा था ‘बिच्छू’
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा था, 'आरएसएस के एक नेता ने एक पत्रकार से कहा कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे ना तो हटाया जा सकता और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है।' इसके बाद भाजपा के नेताओं ने थरूर के खिलाफ हल्ला बोल दिया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 November, 2018
Advertisement