Advertisement
30 November 2017

करणी सेना तो डीजे वाले बाबू को भी खत्म कर देगी

पद्मावती के विवाद और विरोध का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ने अपने भाई की शादी में पद्मावती के घूमर गाने पर डांस कर लिया तो भाईलोग इसी बात पर राशन पानी लेकर दौड़ गए हैं कि घूमर पर नृत्य क्यों किया।

अपर्णा यादव के घर शादी थी और शादी के आम संगीत की तरह यहां भी संगीत हो रहा था। परिवार की महिलाएं नाच रही थीं और एक बहन अपने भाई की शादी की खुशी में शामिल थी। मारे खुशी के उसके पैर थिरक रहे थे। यदि वह गाना घूमर न होता कुछ और भी होता तो भी उसके पैर ऐसे ही थिरकते।

लेकिन कुछ लोगों को इस पर भी आपत्ति है कि अपर्णा यादव ने विवादास्पद फिल्म पद्मावती के गाने पर नृत्य क्यों किया। करणी सेना के लोगों का कहना है कि जब समूचा राष्ट्र पद्मावती की आन बान शान के लिए लड़ रहा है ऐसे में अपर्णा यादव उसी गाने पर नाच रही हैं जिसका विरोध हो रहा है। अब विरोध का मतलब यह तो नहीं निकाला जा सकता कि नितांत पारिवारिक आयोजनों में भी  नेताओं से पूछ कर किस गाने पर नाच सकते हैं सूची तैयार की जाए। कौन किस गाने पर नाच सकता है कौन किस पर नहीं यह तो कम से कम उस परिवार का हक होना ही चाहिए जिसके घर कार्यक्रम है। अगर ऐसा हुआ तो डीजे वाले बाबू का क्या होगा? कोई भी उसे नहीं कह पाएगा, ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ तो फिर डीजे वाले बाबू का क्या होगा? वही होगा जो मंजूर ए करणी सेना होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: aparna yadav, ghumar, padmavati, अपर्णा यादव, घूमर, पद्मावती
OUTLOOK 30 November, 2017
Advertisement